4th T20I Tilak Varma and Sanju Samson shine in Indias victory defeating South Africa by 135 runs and winning the series 3 1 mdl
4th T20I Tilak Varma and Sanju Samson shine in Indias victory defeating South Africa by 135 runs and winning the series 3 1 mdl

नई दिल्ली –भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी-20 में 135 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज भी 3-1 से जीत ली। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन की सेंचुरी के दम पर 283 रन बनाए। तिलक ने नाबाद 120 और सैमसन ने नाबाद 109 रन बनाए।

284 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका ने 10 ही रन पर 4 विकेट गंवा दिए। ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 135 रन की हार टी-20 में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है।

प्लेयर ऑफ द सीरीज टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पावरप्ले में 73 रन बना दिए। अभिषेक शर्मा 36 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद तिलक वर्मा उतरे। जिन्होंने तेजी से बैटिंग की और 41 गेंद पर ही सेंचुरी लगा दी। तिलक ने 47 बॉल पर 9 चौके और 10 छक्के लगाकर नाबाद 120 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।

  • संजू सैमसन: पावरप्ले के पहले ओवर में सैमसन थोड़ा स्ट्रगल करते नजर आए। उन्होंने फिर तेजी से खेलना शुरू किया और 51 गेंद पर शतक लगा दिया। वह 109 रन बनाकर नॉटआउट रहे, यह सीरीज में उनका दूसरा शतक रहा।
  • वरुण चक्रवर्ती: सीरीज में 12 विकेट लेने वाले चक्रवर्ती ने आखिरी मैच में 2 विकेट लिए। उन्होंने डेविड मिलर और एंडिले सिमेलाने को पवेलियन भेजा। अगर तिलक ज्यादा रन नहीं बनाते तो प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड वरुण को ही मिलता।
  • अर्शदीप सिंह: 284 रन के बड़े टारगेट के सामने अर्शदीप ने पावरप्ले में ही साउथ अफ्रीका के 3 विकेट झटक लिए। उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स, ऐडन मार्करम और हेनरिक क्लासन को पवेलियन भेजा।

फाइटर ऑफ द मैच साउथ अफ्रीका को दूसरा टी-20 जिताने वाले ट्रिस्टन स्टब्स चौथे मैच में भी फाइट दिखाते नजर आए। उन्होंने डेविड मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप की। वह 29 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए, उनकी पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने सीरीज में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 113 रन भी बनाए।