India vs England ODI Series Jasprit Bumrah
India vs England ODI Series Jasprit Bumrah

नई दिल्ली, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बैक इंजरी को लेकर नया अपडेट आया है। बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।

शुक्रवार को BCCI के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उनका स्कैन किया गया था। TOI के मुताबिक, स्कैन की रिपोर्ट को लेकर मेडिकल टीम और BCCI के बीच चर्चा हुई है। अब अगले 24-48 घंटे उनकी फिजिकल एक्टिविटी पर ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान उनके कुछ जिम वर्क और हल्की गेंदबाजी शुरू करने की संभावना है।

चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह का खेलना या न खेलना इसी रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। फिलहाल वे स्क्वॉड में शामिल हैं। बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। हालांकि सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है।

1 परसेंट चांस भी है, तो BCCI इंतजार करेगा TOI को एक सूत्र ने बताया, बुमराह के फिट होने का अगर 1 परसेंट चांस भी है, तो BCCI इंतजार कर सकता है। बोर्ड ने हार्दिक पंड्या के साथ भी 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा ही किया था, क्योंकि रिप्लेसमेंट के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा को लेने से पहले उन्होंने करीब दो हफ्तों तक इंतजार किया था।

BCCI ने 5 हफ्ते आराम की सलाह दी थी बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में 3 जनवरी को चोटिल हुए थे। तब BCCI की मेडिकल टीम ने सलाह दी थी कि वे अगले 5 हफ्ते किसी तरह का जिम या एक्सरसाइज नहीं कर सकते हैं, उन्हें पूरी तरह से आराम करने की जरूरत है।

11 फरवरी तक टीमों में हो सकता है बदलाव भारत की सिलेक्शन कमेटी ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया था। सिलेक्शन कमेटी ने बुमराह के बैकअप के लिए अर्शदीप सिंह को रखा था। वहीं, ICC ने टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड में बदलाव के लिए 11 फरवरी तक की डेटलाइन तय की है।