नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट के बाद अब 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होगा। पहला मुकाबला ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की कोशिश जीत का साथ सीरीज का आगाज करने पर है।
पहले टी20 के लिए भारत और बांग्लादेश टीम ग्वालियर भी पहुंच गई हैं। दोनों ही टीमों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। सीरीज से पहले आइए जानते हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 इंटरनेशनल में किस टीम का पलड़ा भारी है।
दोनों ही टीमों के कोशिश जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करने की है। ऐसे में आइए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़े जानते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इसके लिए BCCI ने भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा की है। इसमें नजमुल हसन शान्तो को कप्तान बनाया गया है। स्क्वाड में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को जगह मिली है।