untitled design 2025 01 17t185229538 1737120140 (2)
untitled design 2025 01 17t185229538 1737120140 (2)

नई दिल्ली, आज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा टीम का ऐलान करेंगे। भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है, जबकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव का चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा।

BCCI को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट आने का इंतजार था। ऑस्ट्रेलिया दौरे में सिडनी टेस्ट के दौरान उनकी पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आया था। बुमराह के अलावा, मोहम्मद शमी इंजरी से वापसी कर रहे हैं। वहीं, कुलदीप यादव ने पिछले दिनों सर्जरी कराई थी।

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई के 4 शहरों में होना है। इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलेगा भारत भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान और तीसरा मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा।

भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे। वहीं, 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

वनडे वर्ल्ड कप के 11 खिलाड़ियों का चयन तय भारतीय टीम में 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले 11 खिलाड़ियों का चुना जाना तय है। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे नाम हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशान, शार्दूल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन इस टीम से बाहर हो सकते हैं। अश्विन रिटायर हो चुके हैं।

शार्दूल को गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से टीम में नहीं चुना गया। दूसरी ओर, सूर्या और ईशान खराब फॉर्म और व्यवहार के कारण वनडे टीम से अपना पत्ता कटवा चुके हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट तलाशने होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का पॉसिबल स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या , रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।