download 13
download 13

भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज अपने दमदार खेल के साथ नामीबिया को मैच में 7-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच की शुरुआत में ही भारतीय खिलाड़ियों ने दो गोल कर नामीबिया पर दबाव बना लिया था।

भारतीय टीम की ओर से महिला चौथरी (3 और 19 मिनट में) और दीपिका (4 और 26 मिनट में) ने दो-दो गोल दागे। इसके अलावा, रूताजा (22वें मिनट), अक्षता (23वें मिनट) और अजमिना (28वें मिनट) ने भी एक-एक गोल दागे।

नामीबिया की ओर से जिवांका (18वें मिनट) और अंथिया (30वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

यह जीत भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए बड़ी कामयाबी है और उन्हें सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला करने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बधाई और उनके आगामी मुकाबले में शुभकामनाएं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here