1200 675 23297789 thumbnail 16x9 i
1200 675 23297789 thumbnail 16x9 i

नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम और आयरलैंड (IND W vs IRE W) की टीम के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. भारत ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया. आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उनपर भारी पड़ गया. भारत की ओर से प्रतिका रावल ने शानदार 89 रन की पारी खेली. वहीं, कप्तान स्मृति मंधाना ने 40 रन बनाए.

जब आयरलैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरी तो टीम इंडिया की तितास साधु ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने सारा फोर्ब्स (09) को स्लिप कॉर्डन में दीप्ति शर्मा के हाथों कैच आउट क राया. ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 09 बनाए लेकिन विकेटकीपर ऋचा घोष ने लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा की गेंद पर उन्हें स्टंप आउट किया और 14वें ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 56 रन हो गए थे.

हालांकि, आयरलैंड ने कप्तान गैबी लुईस की 92 रन की शानदार पारी और उनकी लियाह पॉल (59 रन) के साथ 117 रन की साझेदारी के दम पर पहले वनडे में भारतीय टीम के सामने 238 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. इस दौरान उन्होंने 7 विकेट गंवाए.  टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 14वें ओवर में 56 रन पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन लुईस (129 गेंद, 15 चौके) और लियाह के साथ पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की मदद से टीम अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रही.

अब चेज करने की बारी टीम इंडिया की आई. भारत ने गेंद रहते ही जीत हासिल कर ली. भारत की ओर से  स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ओपनिंग करने के लिए उतरी. मंधाना ने 40 रन बनाए. वह अर्धशतक से चूक गई. जबकि प्रतिका ने 89 रन की दमदार पारी खेली. वहीं, तीसरे नंबर पर आई हरलीन देओल 20 रन बनाकर आउट हुई. चौथे नंबर पर आई जेमिमाह रोड्रिग्स 9 रन बनाकर आउट हुई. अंत में ऋचा घोष ने 2 गेंदों में 8 रन ठोककर टीम इंडिया को जीत दिला दी.

तेजल हसबनिस ने भी शानदार 53 रन की पारी खेली और टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. भारत ने इस तरह वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे 12 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच राजकोट में होगा. अगर वहां टीम इंडिया जीत जाती है तो भारत सीरीज अपने नाम कर लेगा.