1200 675 21796410 thumbnail 16x9 sai
1200 675 21796410 thumbnail 16x9 sai

नई दिल्ली. – 22 साल के भारतीय युवा स्टार साई सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट में दम दिखाने के बाद अब काउंटी क्रिकेट में धमाका किया है. अपने पहले ही सीजन में सर्रे की तरफ से खेलने उतरे इस 22 साल से युवा ने छक्के से शतक ठोका. नॉटिंघमशर के खिलाफ खेली गई इस पारी के बाद लोग उनको बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम के दावेदार के तौर पर देखने लगे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के लिए कमाल दिखाने वाले साई की पारी के दम पर सर्रे ने पहली पारी में 525 रन बना डाले.

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हैं. सभी चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए भारत की घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे अनुभवी खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में उतरे हैं तो वहीं युवा साई सुदर्शन ने काउंटी क्रिकेट का रुख किया है. इंग्लैंड में छठे नंबर पर उतरकर नॉटिंघमशर के खिलाफ इस बैटर ने दमदार शतकीय पारी खेल डाली.

साई सुरदर्शन का शतक

भारत के उभरते हुए स्टार बैटर साई सुदर्शन ने काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दमदार शतक जमाया. 178 बॉल का सामना करते हुए इस युवा ने 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 105 रन की पारी खेली. पारी का एक मात्र छक्का उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए लगाया. 237 मिनट तक मैदान पर वक्त बिताकर इस बैटर ने भारत की आगामी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए दावेदारी ठोकी है.