नई दिल्ली, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच IPL का लीग स्टेज मैच आगे बढ़ गया है। BCCI ने शुक्रवार को बताया कि मैच अब 6 अप्रैल की बजाय 8 अप्रैल को खेला जाएगा।
दरअसल, कोलकाता पुलिस ने 6 अप्रैल को रामनवमी होने के कारण सिक्योरिटी देने से मना कर दिया था। पिछले साल भी रामनवमी के कारण ईडन गार्डन्स में कोलकाता का मैच शिफ्ट हुआ था।
8 अप्रैल को 2 मैच खेले जाएंगे 8 अप्रैल को मंगलवार है, ऐसे में उस दिन अब 2 मैच खेले जाएंगे। कोलकाता-लखनऊ के बीच पहला मैच दोपहर 3.30 बजे ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। वहीं शाम 7.30 बजे से मुल्लांपुर में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा।
6 अप्रैल को 1 ही मैच होगा 6 अप्रैल को रविवार है। उस दिन 2 मैच खेले जाने थे, लेकिन अब एक ही मैच होगा। इस दिन यहां सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7.30 बजे से मैच होगा। जबकि 5 अप्रैल को शनिवार के दिन पिछले शेड्यूल के मुताबिक 2 ही मैच खेले जाएंगे।
गुवाहाटी शिफ्ट होने वाला था मैच 6 अप्रैल को रामनवमी है। कोलकाता पुलिस ने कहा था कि उस दिन शहर में बहुत भीड़ होगी, इसलिए विभाग स्टेडियम में सिक्योरिटी नहीं दे पाएगा। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन इस मैच को 6 अप्रैल के दिन ही गुवाहाटी में कराने की प्लानिंग कर रहा था। हालांकि, अब मुकाबले की तारीख बदल दी गई, जबकि ग्राउंड ईडन गार्डन्स ही रहेगा।