नई दिल्ली , इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
RR ने जहां अब तक 7 मैच खेलने के बाद सिर्फ 2 मैच जीते हैं तो LSG ने इतने ही मुकाबलों में 4 मैच जीते हैं। हालांकि हेड टु हेड में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है।
वहीं, दिन के पहले मैच गुजरात टाइटंस (GT) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
राजस्थान और लखनऊ के बीच IPL में अब तक 5 ही मुकाबले खेले गए। राजस्थान को 4 में और लखनऊ को महज 1 में जीत मिली। राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच खेले गए है। इसमें दोनों टीमों ने 1-1 जीते हैं।
राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 7 मैचों में 233 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर कप्तान संजू सैमसन हैं। उन्होंने 7 मैचों में 224 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। गेंदबाज वनिंदु हसरंगा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने अपने 5 मैचों में कुल 7 विकेट लिए है।
लखनऊ के बल्लेबाजी में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। पूरन फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। वे सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 7 मैचों में 357 रन बनाए हैं। वहीं रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर लखनऊ के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने 7 मैचों में कुल 11 विकेट झटके है।