नई दिल्ली, ऑक्शन में अनसोल्ड रहे मुंबई के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ जुड़ेंगे। वह चोटिल खिलाड़ी मोहसिन खान की जगह लेंगे। हालांकि, LSG ने आधिकारिक रूप से अभी इसका ऐलान नहीं किया है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, शार्दूल को इस फैसले के बारे में बता दिया गया है। वे 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीज़न के पहले मैच के लिए टीम के साथ विशाखापट्नम जाएंगे। शार्दूल टीम के साथ पिछले 10 दिनों सें कैंप में हिस्सा ले रहे हैं।
मोहसिन खान को लगी चोट मोहसिन खान घुटने के लिगामेंट में चोट की वजह से पिछले तीन महीनों से किसी भी क्रिकेट मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए हैं। जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नेट्स पर गेंदबाजी शुरू की तो उनकी पिंडली में खिंचाव आ गया, जिससे उनकी वापसी और मुश्किल हो गई।
आकाश दीप, आवेश खान और मयंक यादव भी टीम से नहीं जुड़े लखनऊ के अन्य तेज गेंदबाज आकाश दीप, मयंक यादव और आवेश खान अभी टीम से नहीं जुड़ें हैं। आकाश दीप और मयंक इस समय सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में हैं। वह चोट से उभर रहे हैं। हालांकि, मयंक ने बेंगलुरु में नेट्स पर गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन उन्हें अभी भी मैच फिटनेस हासिल करने में समय लगेगा। आवेश घुटने की चोट से उबर रहे हैं और अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं।