India England Cricket 84 1741592621769
India England Cricket 84 1741592621769

नई दिल्ली. चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले श्रेयस अय्यर की नजर अब तीसरे नंबर पर है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में तीसरे नंबर पर बैटिंग करना चाहते हैं. इसे उनका लॉन्गटर्म प्लाना माना जा रहा है. श्रेयस अभी भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. आईपीएल में तीसरे नंबर पर बेहतरीन प्रदर्शन करके वे टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं. भारत की टी20 टीम में वर्ल्ड कप 2024 तक तीसरे नंबर पर विराट कोहली की जगह फिक्स थी. कोहली के संन्यास के बाद इस नंबर पर प्रयोग चल रहा है और कई खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है.

श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था. तब वे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे. लेकिन अब उनका प्लान बदल गया है. अय्यर ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट का अभिन्न अंग है. अगर मैं टी20 में किसी एक स्थान पर खुद को स्थापित करना चाहूंगा तो वह तीसरा नंबर होगा. मेरा ध्यान इसी पर है. हालांकि, मैं यह नहीं कहूंगा कि हम इसको लेकर कोई योजना बना रहे हैं कि मुझे किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी है.’

श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘इस बार मैं बल्लेबाजी क्रम में अपने नंबर को लेकर स्पष्ट हूं और जब तक कोच का मुझे समर्थन मिलता रहेगा मैं उस नंबर पर ध्यान केंद्रित रखूंगा.’ कोच रिकी पोंटिंग भी इस बातचीत के दौरान अय्यर के साथ थे.  पोंटिंग ने कहा, ‘मैं श्रेयस के साथ दोबारा काम करने के लिए बेताब था. लंबे समय तक दिल्ली में हमारे बीच बहुत अच्छे रिश्ते रहे. वे उन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके साथ मैंने काम किया है.’

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘वह बहुत अच्छा इंसान है और आईपीएल विजेता कप्तान है. आपको इससे ज्यादा और क्या चाहिए. वह कुछ दिन पहले ही टीम से जुड़ा है और एक कप्तान के रूप में टीम पर अपनी छाप छोड़ना चाहता है.’ पंजाब किंग्स की टीम अपना पहला मैच 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी.