image 600x460 67431a1ea7ef5
image 600x460 67431a1ea7ef5

नई दिल्ली. ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लगाने वाली टीम लखनऊ सुपरजायंट्स, आईपीएल 2025 से पहले मुश्किलों में घिर गई है. एलएसजी को 24 मार्च को अपना पहला मैच खेलना है, लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने उसे सिरदर्द दे दिया है. लखनऊ की टीम जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेगी तो कप्तान ऋषभ पंत के लिए किसी भी स्ट्रेटजी बनाने से ज्यादा परेशानी प्लेइंग इलेवन चुनने में आ सकती है.

लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. लखनऊ ने पंत पर सबसे बड़ा दांव ही नहीं लगाया, बल्कि उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया है. वे केएल राहुल की जगह टीम की कप्तानी करेंगे, जो अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे.

कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू दोनों टीमें नए कप्तानी की अगुवाई में उतरेंगी. केकेआर ने पिछले साल के कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है. आरसीबी ने फाफ डू प्लेसी की जगह रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाया है. श्रेयस अय्यर इस सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे. फाफ डू प्लेसी दिल्ली कैपिटल्स के उप कप्तान होंगे.

कोलकाता में बनते हैं बड़े स्कोर 
ईडन गार्डेन की पिच की बात करें तो यह ज्यादातर बैटिंग फ्रेंडली होती है. पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए जहां अच्छी उछाल रहती है तो स्पिनरों के लिए भी ठीक-ठाक मदद होती है. इसी कारण ईडन गार्डेन के मैचों में अच्छा स्कोर बनता है. नई गेंद से अगर तेज गेंदबाजों के लिए मदद है तो स्पिनर भी अच्छा खासा प्रभाव डालते हैं. गेंद तेजी से बैट पर आती है, इसलिए बैटर भी यहां खेलकर खुश होते हैं. कुल मिलाकर यहां के मुकाबलों में गेंद और बैट के बीच बेहतरीन मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है.

बाद में बैटिंग करने वाली टीम फायद में 
ईडन गार्डन में अब तक आईपीएल के 93 मैच खेले गए हैं. इनमें से 38 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं. बाकी 55 मैचों पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम को कामयाबी मिली है. इस लिहाज से कहा जा सकता है कि यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की जीत की संभावना ज्यादा होती है.

कोलकाता नाइटराइडर्स प्लेइंग इलेवन (संभावित): सुनील नरेन,क्विंटन डी कॉक, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती.