भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2024 के ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर्स के लिए इनाम की घोषणा की है। IPL के इस सीजन के 10 वेन्यू पर काम करने वाले ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर्स को 25-25 लाख रुपए मिलेंगे और तीन अतिरिक्त वेन्यू (धर्मशाला, विशाखापट्न्नम और गुवाहाटी) पर 10 लाख रुपए मिलेंगे।
BCCI सचिव जय शाह ने इसकी जानकरी सोमवार को एक्स पर दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमारे सफल टी-20 सीजन के गुमनाम हीरो ग्राउंडस्टाफ हैं, जिन्होंने खराब मौसम में भी शानदार पिचें तैयार की। हम उन्हें उनकी मेहनत का इनाम देना चाहेंगे। 10 नियमित IPL वेन्यू पर ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर्स को 25-25 लाख रुपए मिलेंगे और तीन अतिरिक्त वेन्यू पर 10 लाख रुपए मिलेंगे। आपके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद।’
इन वेन्यू पर खेला गया IPL का यह सीजन
IPL का यह सीजन 10 वेन्यू पर खेले गया। इसमें चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, कोलकाता, लखनऊ, गुजरात और मुंबई शामिल थे। दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपने कुछ मैच दूसरे होम ग्राउंड पर भी खेले। दिल्ली ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के अलावा विशाखापट्टनम में खेले, पंजाब ने मुल्लांपुर के अलावा धर्मशाला में जबकि राजस्थान ने जयपुर के अलावा गुवाहाटी को अपना दूसरा होम ग्राउंड चुना।
कोलकाता चैंपियन बनी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL-2024 का खिताब जीत लिया है। टीम ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया। कोलकाता इस लीग में तीसरी बार चैंपियन बनी है। टीम ने 10 साल बाद खिताब जीता है। पिछली बार कोलकाता 2014 में चैंपियन बनी थी।
चेपॉक मैदान पर रविवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। यह IPL फाइनल का लोएस्ट स्कोर है। कोलकाता ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। यह IPL फाइनल का फास्टेस्ट रन चेज है। मिचेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे। उन्होंने 2 विकेट लिए और 2 कैच भी पकड़े।