नई दिल्ली,30 अक्टूबर। IPL के मेगा ऑक्शन-2024 के लिए प्लेयर्स रिटेंशन की आखिरी तारीख गुरुवार, 31 अक्टूबर है। कल शाम 5 बजे से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम IPL की आयोजन समिति भेजेंगी।
इसी लिस्ट के साथ तय हो जाएगा कि कौन-सा खिलाड़ी, किस फ्रेंचाइजी के साथ खेलेगा? इतना ही नहीं, पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अगला IPL खेलेंगे या नहीं इसका खुलासा भी होगा। धोनी के IPL खेलने के रास्ते एक महीने पहले 28 सितंबर को BCCI ने IPL की नई रिटेंशन पॉलिसी के अनकैप्ड प्लेसर्स रूल से खुले थे। 2021 में बंद कर दिए गए अनकैप्ड रूल को इस बार लागू किया गया है।
सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास मेगा ऑक्शन के लिए टोटल 1200 करोड़ का बजट है। यानी हर फ्रेंचाइजी के पास 120 करोड़ रुपए हैं।
1. IPL का नया रिटेंशन रूल IPL मेगा ऑक्शन से पहले अब फ्रेंचाइजी टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। जिनमें ज्यादा से ज्यादा 5 इंटरनेशनल और 2 अनकैप्ड प्लेयर शामिल हो सकते हैं। इंटरनेशनल प्लेयर किसी भी देश का हो सकता है, लेकिन अनकैप्ड खिलाड़ी भारत का ही होना चाहिए।
मान लीजिए, मुंबई इंडियंस ने 5 इंटरनेशनल खिलाड़ी रिटेन किए तो टीम अब किसी अनकैप्ड प्लेयर को ही छठे खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकेगी। वहीं टीम ने अगर 4 इंटरनेशनल प्लेयर रिटेन किए तो उनके पास 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का ऑप्शन रहेगा।
राइट-टु-मैच कार्ड में बदलाव ऑक्शन में राइट टु मैच यानी RTM कार्ड की भी वापसी हुई है। टीमें चाहें तो 6 खिलाड़ी ऑक्शन से पहले रिटेन कर लें या फिर टीमें ऑक्शन में 6 RTM कार्ड का इस्तेमाल कर लें। टीमों ने अगर 3 खिलाड़ी रिटेन किए तो उनके पास ऑक्शन में 3 RTM कार्ड ही बचेंगे। इसी तरह अगर 4 प्लेयर रिटेन किए तो ऑक्शन में 2 RTM कार्ड बचेंगे।
राइट टु मैच कार्ड टीमों को ऑक्शन में मिलता है। मान लीजिए, चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 प्लेयर रिटेन किए और उनके पास एक RTM कार्ड बचा है। टीम मोईन अली को रिटेन नहीं कर सकी। अब अगर ऑक्शन में हैदराबाद ने मोईन को 6 करोड़ रुपए देकर खरीदा तो चेन्नई अपने RTM कार्ड का इस्तेमाल कर मोईन को अपनी टीम में ही रख सकती है।