पेरिस ओलिंपिक में महिला बॉक्सिंग के एक मैच पर विवाद शुरू हो गया है। ये मुकाबला गुरुवार को इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमान खलीफ के बीच हो रहा था।
एंजेला सिर्फ 46 सेकेंड में ही मैच से हट गईं और इस मुकाबले में इमान को जीत दी गई। एंजेला ने कहा- ‘मैंने कभी ऐसा मुक्का नहीं खाया। मैं यहां जज नहीं हूं। यह मैच सही था या गलत, ये फैसला करना मेरा काम नहीं है।’
दरअसल, जिस इमान के सामने एंजेला मैच से हटीं, उन्हें एक साल पहले इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) ने जेंडर टेस्ट में फेल कर दिया था। IBA ने इमान को पिछले साल दिल्ली में हुई विमंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल मैच में नहीं खेलने दिया था।
अब ओलिंपिक में इमान के पहला मैच जीतने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि रिंग में महिला के सामने पुरुष को क्यों उतार दिया गया। IBA ने भी इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) पर सवाल उठाया है। IBA ने कहा कि IOC नियमों का उल्लंघन कर रही है। महिला खिलाड़ियों के साथ न्याय और उनकी सुरक्षा को दरकिनार किया गया है।
इस पर IOC ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि हमने PBU (पेरिस 2024 बॉक्सिंग यूनिट) के द्वारा तय नियमों के तरह ही प्लेयर्स को खेलने की अनुमति दी है।