608a097e 201b 4f63 90de 65405025a191
608a097e 201b 4f63 90de 65405025a191

देवेंद्र सिंह तोमर ,

ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), 28 फरवरी 20234: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के दसवें मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने राजस्थान लेजेंड्स को 7 विकेट से मात दी। यह मुकाबला भी ग्रेटर नोएडा के के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। इस मैच में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनफ पटेल छत्तीसगढ़ की जीत के हीरो रहे। उन्होंने शानदार पांच विकेट लिए और राजस्थान के बल्लेबाजी लाइन-अप को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा उन्होंने एक रनआउट भी किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान लेजेंड्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में महज 110 रन पर ढेर हो गई। उनकी पारी किसी भी वक्त स्थिर नहीं हुई और नियमित अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे। मैन ऑफ द मैच मुनफ पटेल ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए सिर्फ तीन ओवर में 9 रन देकर पांच विकेट झटक लिए। उन्होंने इसके अलावा शानदार फील्डिंग की और श्रीलंकाई ऑलराउंडर सीकुगे प्रसन्ना को रन आउट किया।

मुनफ के अलावा कप्तान शादाब जकाती, अमित मिश्रा, मिलिंदा सिरिवर्धना और जितेंद्र गिरी ने एक-एक विकेट लेकर राजस्थान को सामान्य स्कोर से नीचे रोक दिया। 111 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम को कोई परेशानी नहीं हुई। टीम ने 12.3 ओवर में आसानी से जीत हासिल कर ली। वॉरियर्स के सलामी बल्लेबाज नमन ओझा (20 गेंदों पर 27) और जतिन सक्सेना (8) ने आउट होने से पहले टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। गौरव सचदेवा ने दोनों का विकेट लिया था।

इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और आईपीएल का अपार अनुभव रखने वाले सौरभ तिवारी ने 34 गेंदों पर 47 नाबाद की पारी खेली। उन्होंने ओझा के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम के लिए चीजों को और आसान बनाया। ओझा के जाने के बाद, गुरकीरत सिंह मान (10 गेंदों पर 23 रन) ने तेज पारी खेलकर लक्ष्य तक टीम को जल्द से जल्द पहुंचाने की कोशिश की। 10वें ओवर में मान का विकेट गिरा लेकिन इसके बावजूद तिवारी ने असगर अफगान (6 गेंदों पर 8*) के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ वॉरियर्स को आसान जीत दिला दी।

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम इस शानदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में और ज्यादा मजबूत हो गई है। अब टीम वीवीआईपी उत्तर प्रदेश से अगले मुकाबले में भिड़ेगी और अपना जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। इसके अलावा राजस्थान लेजेंड्स की टीम इस हार के बाद रेड कार्पेट दिल्ली का अगले मैच में सामना करेगी। टीम को वहां हर हाल में जीतना होगा। यह दोनों मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here