यह कसक है भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के साथ क्रिकेट की बारीकियां सीखने वाले कश्यप प्रजापति की। वे लंबे समय तक बुमराह और अक्षर के रूम मेट रह चुके हैं। इतना ही नहीं, गुजरात की रणजी, अंडर-19 और अंडर-23 टीम के संभावित खिलाड़ियों में रह चुके हैं, लेकिन गुजरात से मौका नहीं मिलने पर ओमान चले गए।
28 साल के कश्यप आज से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में ओमान से खेलते नजर आएंगे। ओमान का पहला मैच 3 जून को सुबह 6 बजे से नामीबिया के खिलाफ होगा। कश्यप 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी ओमान की टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा है। जिस कंपनी ने उन्हें ओमान बुलाया था, वह कोरोना काल में बंद हो गई। ऐसे में ओमान में खाने के भी लाले पड़ गए।
वर्ल्ड कप से पहले कश्यप ने स्ट्रगल, करियर और वर्ल्ड कप में ओमान की संभावनाओं पर दैनिक भास्कर से बातचीत की।