1742523467286 untitled design 2025 03 21t074738.520
1742523467286 untitled design 2025 03 21t074738.520

नई दिल्ली, सुरक्षा कारणों की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 6 अप्रैल, रामनवमी पर होने वाला IPL मैच कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट कर दिया गया है।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा कि रामनवमी को विभिन्न मंदिरों में आयोजन होते हैं और जुलूस निकलते हैं। ऐसे में मैच के लिए सुरक्षा नहीं दे पाएंगे।

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने मैच शिफ्ट होने की जानकारी गुरुवार को दी। हालांकि, इसे लेकर BCCI ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

पिछले साल भी ईडन गार्डन्स से रामनवमी के कारण मैच शिफ्ट हुआ था।

CAB अध्यक्ष बोले- 65,000 दर्शकों को संभालना मुश्किल

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया, हमने पुलिस के साथ 2 मीटिंग की, लेकिन मैच के लिए हरी झंडी नहीं मिल पाई। सुरक्षा न होने से मैच में 65,000 दर्शकों की भीड़ को संभालना मुश्किल होगा। इसलिए मुकाबला अब गुवाहाटी में शिफ्ट किया जाएगा।

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बताया था कि राम नवमी पर पश्चिम बंगाल में 20 हजार से ज्यादा जुलूस निकलेंगे। इसलिए पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा रखने की जरूरत पड़ेगी।

पिछले सीजन भी आगे बढ़ा था केकेआर का मैच

KKR के होम मैच में लगातार दूसरे सीजन रामनवमी के कारण दिक्कत आई। पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम का मैच 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन ही होना था। पुलिस ने तब भी सिक्योरिटी देने से मना किया था, जिस कारण मुकाबले की तारीख आगे बढ़ाई गई थी।

राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होमग्राउंड है गुवाहाटी

गुवाहाटी में इस सीजन के IPL के 2 मैच पहले से शेड्यूल है। यहां का बरसापारा स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स टीम का दूसरा होमग्राउंड है। टीम यहां 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी। इस मुकाबले के 6 दिन बाद ही कोलकाता और लखनऊ के बीच गुवाहाटी में रिशेड्यूल्ड मैच खेला जाएगा।