moments 14 1710747147
moments 14 1710747147

RCB की जीत पर मेंस टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने विमेंस टीम की कप्तान स्मृति मंधाना को बधाई दी। उन्होंने फाइनल खत्म होने पर वीडियो कॉल किया और मंधाना समेत पूरी टीम को बधाई दी। मंधाना ने भी मैच के बाद कहा, ‘इस बार ई साला कप नामदे नहीं, ई साला कप नामदू।’ ‘ई साला कप नामदे’ कन्नड़ भाषा का वाक्य है, जिसका मतलब होता है ‘इस साल कप हमारा’ है। वहीं ‘ई साला कप नामदू’ का मतलब ‘इस साल कप हमारा हुआ’ है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी ने रविवार को इतिहास रचते हुए पहला लीग खिताब जीत लिया। 2008 में लीग क्रिकेट खेलना शुरू करने वाली RCB को 16 साल बाद विमेंस टीम ने कामयाबी दिलाई। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर खिताब जीता।

मंधाना बोलीं- कोहली को खुश देखकर अच्छा लगा
मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंधाना ने कहा, ‘वीडियो कॉल के वक्त मैं विराट की बातें ठीक से सुन नहीं सकी। स्टेडियम में बहुत शोर था लेकिन उनके चेहरे पर खुशी थी। यह देखकर मुझे अच्छा लगा। पिछला सीजन खराब जाने के बाद उन्होंने पूरी टीम से बात कर हमें कॉन्फिडेंस दिया था। बेंगलुरु पहुंचने पर जरूर उनसे बात करूंगी।’

रविवार को ही भारत पहुंचे थे कोहली
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली रविवार को ही भारत पहुंचे। वे अपने दूसरे बच्चे अकाय के जन्म के लिए पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ लंदन गए थे। अकाय का जन्म 15 फरवरी को हुआ। इसके लिए विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी ब्रेक लिया और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं खेली।

विराट के जल्द ही RCB के ट्रेनिंग कैम्प में जुड़ने की उम्मीद है। कोहली 2008 से ही RCB का हिस्सा हैं। खिलाड़ी के रूप में उन्होंने 2009 और 2011 में RCB के लिए IPL फाइनल खेला लेकिन टीम को जीत नहीं मिली। वहीं 2016 में उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक पहुंचाया लेकिन टीम हैदराबाद के खिलाफ 8 रन से हार गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here