नई दिल्ली- भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश की वजह से मात्र 35 ओवर का खेल हो पाया। बारिश न रुकने की वजह से अम्पायर्स ने जल्दी स्टंप्स कर दिया। बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं।
दिन का खेल शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह के सामने विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने उनकी मिमिक्री की। यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेशी ओपनर्स जाकिर हसन का डाइविंग कैच पकड़ा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के कहने पर रिव्यू लिया। बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ। इसी बीच टीम मीटिंग से पहले विराट कोहली और रविंद्र जडेजा बुमराह के सामने ही उनके बॉलिंग एक्शन की कॉपी करने लगे। यहां विराट कोहली उनका रन-अप बताते भी दिखे।
नौवें ओवर में बांग्लादेश ने पहला विकेट गंवा दिया। आकाश दीप ने जाकिर हसन को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। हसन गुड लेंथ की बॉल को रोकना चाहते थे, लेकिन स्विंग के कारण बॉल एज लेकर गली में जायसवाल के पास चली गई। जायसवाल ने आगे की तरफ डाइव करते हुए शानदार कैच पकड़ा।