05111 pti11 05 2023 000360b 2 scaled
05111 pti11 05 2023 000360b 2 scaled

नई दिल्ली. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में वह उपलब्धि अपने नाम कर ली है, जिसका उनके फैंस अरसे से इंतजार कर रहे थे. किंग कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं. विराट यह कारनामा करने वाले भारत के चौथे और दुनिया 18वें बैटर हैं. कोहली ने यह उपलब्धि भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में हासिल की.

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. उन्होंने दूसरी पारी में इसकी भरपाई की कोशिश की. विराट ने इस पारी के दौरान जैसे 53वां रन बनाया, वैसे ही उनके टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन भी पूरे हो गए.

विराट कोहली ने 197वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ है. कोहली सबसे तेजी से 9000 रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं. जो रूट (196) ने इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं. सबसे कम पारियों में 9000 टेस्ट रन बनाने का का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है. उन्होंने 172वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ था.

भारतीय बैटर्स में विराट कोहली से पहले तीन भारतीय 9000 टेस्ट रन बना चुके हैं. ऐसा करने वाले पहले बैटर सुनील गावस्कर थे, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 10,122 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर (15,921) और राहुल द्रविड़ (13,288) भी यह आंकड़ा छू चुके हैं.

विराट कोहली की अक्सर रोहित शर्मा से तुलना की जाती है. लेकिन इस रिकॉर्ड के मामले में ऐसा करना ठीक नहीं होगा. रोहित शर्मा ने भले ही विराट से पहले इंटरनेशनल मैच खेला हो लेकिन उनका टेस्ट करियर उतना अच्छा नहीं रहा है. रोहित शर्मा ने अब तक 62 टेस्ट मैच ही खेले हैं, जिनमें उन्होंने 4233 रन बनाए हैं. रोहित की उम्र 37 साल है. ऐसे में उनके 9000 टेस्ट रन तक पहुंचने की संभावना काफी कम है. रोहित को इसके लिए कम से कम अगले 5 साल तक खेलना होगा और अच्छा प्रदर्शन भी करना होगा.

विराट कोहली तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 27 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने पिछले टेस्ट मैच में ही 27000 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा छुआ था.