l20020240819094402
l20020240819094402

विमेंस हंड्रेड को नया चैंपियन मिल गया है। लंदन स्पिरिट की टीम ने पहली बार टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में लंदन स्पिरिट ने वेल्श फायर को 4 विकेट मात दी। स्पिरिट की इस खिताबी जीत में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

दीप्ति ने पहले 23 रन देकर एक विकेट चटकाया। इसके बाद 16 गेंदों में 16 रन की नाबाद पारी खेली। स्पिरिट की टीम को अंतिम 3 गेंदों पर 4 रन की जरूरत थी। दीप्ति ने हेली मैथ्यूज की गेंद पर शानदार छक्का लगातार अपनी टीम को पहली बार चैंपियन बनाया।

ऐसा रहा मैच का हाल

लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले में वेल्श फायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 8 विकेट गवांकर 115 रन बनाए। टीम की ओर से जेस जोनासेन ने 41 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 54 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। स्पिरिट के लिए ईवा ग्रे और सारा ग्लेन ने 2-2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंदन स्पिरिट की टीम को जॉर्जिया रेडमायने (34 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई। मीडिल ऑर्डर में हीथर नाइट (24 रन) और डेनिएल गिब्सन (22 रन) ने भी अच्छी पारी खेली। जबकि अंत में दीप्ति शर्मा (16 रन) ने नाबाद पारी खेलकर 2 गेंद शेष रहते मुकाबले को खत्म किया।