8b60ffa2fed63f5d9af26947f59f852a1681150487407344 original
8b60ffa2fed63f5d9af26947f59f852a1681150487407344 original

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) से होगा। लीग का 15वां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

RCB का इस सीजन यह चौथा मैच होगा। टीम को दो में हार और महज एक में जीत मिली। दूसरी ओर LSG का यह सीजन में तीसरा मैच रहेगा, टीम को एक में जीत और एक में ही हार मिली है। पॉइंट्स टेबल में लखनऊ छठे और बेंगलुरु 9वें नंबर पर है।

हेड टु हेड में आगे बेंगलुरु
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए। 3 में RCB और महज एक में LSG को जीत मिली। यह एक जीत भी टीम को पिछले सीजन बेंगलुरु में ही मिली थी, तब LSG ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले को एक विकेट से जीता था।

पंजाब के खिलाफ बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले थे राहुल
पंजाब के खिलाफ लखनऊ की कप्तान निकोलस पूरन ने की थी। रेगुलर कप्तान केएल राहुल चोटिल होने के कारण फील्डिंग करने नहीं उतरे थे। उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बैटिंग की थी। ऐसे में संभावना है कि राहुल आज का मैच भी इम्पैक्ट प्लेयर बनकर ही खेलें।

विराट RCB के टॉप स्कोरर, दयाल के नाम सबसे ज्यादा विकेट
सीजन का पहला मैच ही बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया था, जहां बेंगलुरु को छह विकेट से हार मिली। टीम ने अपने दूसरे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को चार विकेट से हराया। वहीं तीसरे मैच में टीम को होमग्राउंड पर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

विराट कोहली RCB के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 3 मैच में 2 फिफ्टी के सहारे 181 रन हैं। दोनों ही फिफ्टी बेंगलुरु में आईं। दूसरी ओर यश दयाल टीम के टॉप विकेट टेकर हैं, उन्होंने हर मैच में 1-1 विकेट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here