images 1 4
images 1 4

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL-2024 के 67वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। टीम इस जीत के बावजूद प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। दूसरी ओर, मुंबई इस हार के बाद 8 अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर है। टीम लगातार दूसरे सीजन में 10वें नंबर पर रही है।

मेजबान मुंबई ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। निकोलस पूरन ने 29 बॉल पर 75 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

LSG जीतकर भी बाहर क्यों?
इस जीत से मिले 2 अंक की मदद से LSG मौजूदा सीजन के 14 मैचों में से 14 अंक ही हासिल कर सकी है। इतने ही अंक CSK और DC के भी हैं। चेन्नई का एक मैच बाकी है, जबकि दिल्ली अपने सभी मैच खेल चुकी है।
अब तक लखनऊ का नेट रन रेट (-0.667) चेन्नई (0.528) और दिल्ली (-0.377) से खराब है। ऐसे में चेन्नई के बड़े अंतर से मैच हारने पर भी दिल्ली रेस में लखनऊ से आगे रहेगी। मैच जीतने और रद्द होने की स्थिति में चेन्नई प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बन जाएगी।

LSG की ओर से निकोलस पूरन ने 29 बॉल पर 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वहीं, केएल राहुल ने 55 रन बनाए। मुंबई से पीयूष चावला और नुवान थुषारा को 3-3 विकेट मिले।

MI से रोहित शर्मा ने 38 बॉल पर 68 रन बनाए, जबकि नमन धीर ने नाबाद 62 रन की पारी खेली। रवि बिश्नोई और नवीन-उल-हक को 2 विकेट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here