नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस पर जीत का जश्न मना रहे लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और दिग्वेश राठी को तगड़ा झटका लगा है. इन दोनों खिलाड़ियों पर आईपीएल 2025 के इस मुकाबले के बाद अलग-अलग कारणों से जुर्माना लगाया गया है. लखनऊ सुपरजायंट्स ने यह मुकाबला 12 रन से जीता. यह मुंबई इंडियंस पर लखनऊ की छठी जीत है.
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच शुक्रवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला हुआ. इस मैच लखनऊ सुपरजायंट्स निर्धारित समय तक एक ओवर कम फेंक पाई थी. इससे 20वें ओवर में लखनऊ का एक अतिरिक्त फील्डर 30 गज सर्कल के भीतर रहा. हालांकि, लखनऊ ने इसके बावजूद मैच जीत लिया, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत इस गलती की सजा से नहीं बच सके.
धीमे ओवररेट के लिए कप्तान दोषी
ऋषभ पंत पर एलएसजी की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनका पहला उल्लंघन है. आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार अगर कोइ्र टीम तय समय में पूरे ओवर नहीं फेंक पाती है तो इसका दोषी कप्तान को माना जाता है.
हरभजन को राठी के जश्न से दिक्कत नहीं
ऋषभ पंत के अलावा दिग्वेश राठी को भी आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. इसके चलते राठी पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है. इस तरह युवा लेग स्पिनर को 3.75 लाख रुपए की चपत लग गई. राठी ने मुंबई इंडियंस के बैटर नमन धीर को बोल्ड करने के बाद नोटबुक में सिग्नेचर करने की स्टाइल में जश्न मनाया था. हालांकि, उनके जश्न के ठीक बाद कॉमेंटेटर्स में यह बहस छिड़ गई थी कि यह जश्न कितना सही है. हरभजन सिंह ने कहा कि चूंकि राठी ने जब यह जश्न मनाया तो वे बैटर से काफी दूर थे. इसलिए ऐसे जश्न में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.