pls9pst ms dhoni bcci 625x300 27 October 24
pls9pst ms dhoni bcci 625x300 27 October 24

नई दिल्ली. क्या यह महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल हैं? यह वो सवाल है जो पिछले 5 साल से पूछा जा रहा है. जबकि एमएस धोनी ना सिर्फ फिट हैं, बल्कि चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में बड़ी भूमिका भी निभा रहे हैं. तो क्या ऐसे सवाल उम्र के कारण पूछे जाते हैं. आइए जानते हैं कि आईपीएल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड किसके नाम है और मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा उम्र का खिलाड़ी कौन होगा.

महेंद्र सिंह धोनी उन चंद खिलाड़ियों में से एक हैं, जो आईपीएल के पहले सीजन से खेल रहे हैं. यह आईपीएल में उनका 18वां सीजन होगा. धोनी जब 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेंगे तो उनकी उम्र 43 साल 259 दिन होगी. धोनी आईपीएल 2025 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनेंगे. हालांकि, टूर्नामेंट के इतिहास में दो खिलाड़ी धोनी से ज्यादा उम्र में भी मैदान पर उतर चुके हैं.

ब्रैड हॉग के नाम है रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड है. ब्रैड हॉग ने 2016 में 45 साल और 92 दिन की उम्र में आईपीएल के लिए अपना आखिरी मैच खेला था.  वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से गुजरात लायंस के खिलाफ मैदान पर उतरे थे और 2 ओवर के अपने स्पेल में 19 रन देकर एक विकेट लिया था. ब्रैड हॉग आईपीएल में केकेआर के अलावा राजस्थान रॉयल्स (2012 और 2013) के लिए भी खेले.