2024 7image 16 03 002554860manu bhaker
2024 7image 16 03 002554860manu bhaker

पेरिस ओलिंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीते हैं। सबसे पहले मनु भाकर ने ओलिंपिक के दूसरे ही दिन 10 मीटर एयर पिस्टल विमेंस सिंगल्स में देश को पहला ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। इसके बाद उन्होंने अंबाला के खिलाड़ी सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी के मिक्स डब्लस में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं, 25 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में वह चौथे नंबर पर रहकर पदक से चूक गई थीं।

ओलिंपिक गेम्स की शूटिंग इवेंट में भारत को 12 साल के बाद डबल मेडल मिले हैं। इससे पहले 2012 के लंदन ओलिंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में मेडल दिलाए थे।

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने 1 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल जीता था। स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए। खास बात यह है कि इस बार के ओलिंपिक में अब तक तीनों मेडल शूटिंग इवेंट्स में ही मिले हैं।