images 1 2
images 1 2

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को 6 मैच में दूसरी जीत मिली। टीम ने शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स को उसी के होमग्राउंड पर 6 विकेट से हराया। इस हार से LSG पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 से बाहर होकर चौथे नंबर पर पहुंच गई।

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स 4 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर पहुंची, इससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नुकसान हुआ और टीम 2 पॉइंट्स लेकर आखिरी नंबर पर पहुंच गई। आज टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला 8वें नंबर पर मौजूद पंजाब किंग्स से होगा। RR को हारकर PBKS मुंबई से आगे निकल कर टॉप-5 में भी आ सकती है।

17वें सीजन में RCB के विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन है, वहीं MI के जसप्रीत बुमराह 10 विकेट के साथ गेंदबाजों में टॉप पर हैं।

दूसरी जीत से RCB के आगे हुई दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 168 रन का टारगेट 18.1 ओवर में हासिल किया। LSG ने होमग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 94 रन के स्कोर अपने 7 विकेट गंवा दिए। यहां से भी टीम ने 167 का स्कोर खड़ा किया लेकिन यह स्कोर दिल्ली के लिए काफी नहीं साबित हुआ।

  • दिल्ली की गुरुवार को दूसरी जीत रही, इससे पहले टीम ने विशाखापट्टनम में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को हराया था। अब DC के 4 पॉइंट्स हो गए और टीम पॉइंट्स और रनरेट में RCB से आगे निकल गई। पंजाब और मुंबई के भी 4-4 पॉइंट्स ही हैं लेकिन खराब रन रेट के कारण दिल्ली 9वें नंबर पर है।
  • होमग्राउंड पर सीजन में पहली हार के बाद लखनऊ को नुकसान हुआ। टीम को 5 मैचों में दूसरी हार मिली, इससे पहले टीम को राजस्थान से भी हार मिली थी। अब LSG 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर खिसक गई। LSG के अलावा CSK और KKR के भी 6-6 पॉइंट्स हैं, लेकिन दोनों टीमें बेहतर रन रेट के कारण टॉप-3 में है। वहीं SRH और GT खराब रन रेट के कारण 6-6 पॉइंट्स के बावजूद LSG से नीचे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here