untitled 5 1712990893
untitled 5 1712990893

IPL के 17 वें सीजन में शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट की वजह से मैच नहीं खेल सके।
मयंक यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने इस सीजन के तीसरे मैच में केवल एक ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे और उसके बाद पेट में खिंचाव की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे और फिर उन्होंने मैच में गेंदबाजी नहीं की थी। मैच के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने तेज गेंदबाज मयंक यादव के चोट को लेकर अपडेट देते हुए कहा कि मयंक की चोट उतनी गहरी नहीं है। वो ठीक हैं, लेकिन हम नहीं चाहते कि वो जल्दबाजी में मैदान पर वापसी करें। वो युवा हैं और हमें उनका ध्यान रखना है। वो मैच खेलने के लिए बेकरार हैं, लेकिन हमें उन्हें रोकना पड़ रहा है। हो सकता है कि वो एक-दो मैच और नहीं खेले।

मयंक ने इस सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL में डेब्यू किया और 150 किमी प्रति घंटे (KMPH) की स्पीड को आसानी से पार कर लिया। उन्होंने अपने दूसरे IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट लिए और 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी भी की, जो इस सीजन की सबसे तेज गेंद है। मयंक ने पिछले मैच में पंजाब की टीम के खिलाफ फेंकी गई 155.8 गेंद के अपने रिकॉर्ड को बेहतर किया।

मयंक पंजाब और बेंगलुरु दोनों के खिलाफ मैच में प्लयेर ऑफ द मैच चुने गए थे। वे लीग के इतिहास में करियर के पहले दो मैचों में लगातार दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here