indian team 12 1723712696
indian team 12 1723712696

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से की। लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद मोदी ने हॉकी टीम समेत अन्य खेलों के खिलाड़ियों से मुलाकात की।

PM मोदी ने सबसे पहले ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से मिले। फिर पेरिस ओलिंपिक में 2 ब्रॉन्ज जीतने वाली शूटर मनु भाकर से मिले। यहां मनु उन्हें पिस्टल दिखाती नजर आईं। उसके बाद अमन सहरावत और स्वप्निल कुसाले से मिलते नजर आए। इसके बाद बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से बात करते हुए दिखाई देते हैं। लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार गए थे।

पेरिस ओलंपिक में कुल 117 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भारत ने कुल 6 पदक जीते, जिसमें एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।