टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले एथलीट्स से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की। उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से चूरमा खिलाने के लिए भी कहा।
नीरज चोपड़ा ने मोदी से बातचीत की शुरुआत करते हुए उन्हें नमस्ते किया और कहा कि आप कैसे हैं, मोदी ने इनके इस सवाल पर जवाब दिया, ‘वैसे ही हैं। तेरा चूरमा तो आया ही नहीं।’
इस पर नीरज चोपड़ा ने शर्माते हुए कहा, ‘जरूर लेकर आएंगे सर। पिछली बार दिल्ली में चीनी वाला चूरमा था। हरियाणा का चूरमा लेकर आपको खिलाऊंगा।’
PM मोदी ने नीरज चोपड़ा से कहा, ‘मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है।’ इस पर नीरज ने वादा करते हुए कहा, ‘पक्का सर।’