इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 51वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
MI पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर हैं। आज अगर टीम हारी तो IPL से बाहर हो जाएगी। सीजन में दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच अब तक लीग में हुए मुकाबलों में 72 फीसदी मैच मुंबई ने जीते हैं।
हेड टु हेड में MI आगे
हेड टु हेड में मुंबई एकतरफा रूप में आगे हैं। अब तक खेले गए 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते। वहीं, KKR को 9 मैचों में सफलता मिली।
कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ अपने पिछले पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में अपने 11 मुकाबलों में उसने सिर्फ दो जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला साल 2023 में हुआ था, जिसमें मुंबई 5 विकेट से जीती थी।
तिलक के सबसे ज्यादा रन, बुमराह ने बॉलिंग संभाली
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस इस साल बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। ओपनिंग में ईशान किशन और पहले विकेट पर सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इस सीजन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हार्दिक पंड्या और टिम डेविड के टीम में होने के बावजूद मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी और भी कमजोर दिख रही है।
गेंदबाजी के लिहाज से हर खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जसप्रित बुमराह पर बहुत ज्यादा दबाव है। जेराल्ड कूट्जी ने विकेट तो लिए हैं लेकिन महंगे भी रहे हैं। MI की कमजोर कड़ी उनका स्पिन अटैक है, जिसमें पीयूष चावला लाइनअप में इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर है।