mixcollage 12 apr 2024 02 07 pm 7325
mixcollage 12 apr 2024 02 07 pm 7325

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने 3 हार के बाद लगातार दूसरा मैच जीत लिया। टीम ने RCB के खिलाफ 197 रन का बड़ा टारगेट 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 17 और ईशान किशन ने 23 बॉल पर फिफ्टी लगाई, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए।

17वें सीजन में RCB की यह 5वीं हार रही, टीम ने लगातार चौथा मैच गंवाया। वानखड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार ने फिफ्टी लगाई। मुंबई ने 197 रन का टारगेट 3 ही विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

ईशान किशन ने इस सीजन का अर्धशतक बना लिया है। उन्होंने 23 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। वे रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी कर चुके हैं। इस ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 72/0 रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here