बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन लंच होने तक मेजबान पाकिस्तान 59 रन से आगे हैं। हालांकि, बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर 389 रन बना लिए हैं। टीम से फिफ्टी लगा चुके लिट्टन दास को 56 रन पर नसीम शाह ने आउट किया।
मुश्फिकुर रहीम की सेंचुरी
बांग्लादेश की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुश्फिकुर रहीम ने लंच होने के पहले सेंचुरी लगाई। वे अभी 101 रन पर नाबाद हैं। अभी उनके साथ मेंहदी हसन मिराज 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। पाकिस्तान से खुर्रम शहजाद और नसीम शाह ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद अली और सैम अय्युब को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान ने दूसरे दिन 448/6 के स्कोर पर अपनी पहली पारी डिक्लेयर की थी।
शादमान-मोमिनुल ने की फिफ्टी पार्टनरशिप
ओपनर शादमान इस्लाम ने फिर मोमिनुल हक के साथ पारी संभाली। दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। मोमिनुल 50 रन बनाकर आउट हुए और उनकी शादमान के साथ 94 रन की पार्टनरशिप टूटी। उन्हें खुर्रम शहजाद ने पवेलियन भेजा, जिन्होंने शांतो को भी बोल्ड ही किया था। शादमान इस्लाम 93 रन बनाकर आउट हुए।
शाकिब सस्ते में आउट, लिट्टन-मुश्फिकुर ने संभाला
पार्ट टाइम स्पिनर सैम अय्युब ने दिग्गज शाकिब अल हसन को कैच आउट करा दिया। शाकिब 15 ही रन बना सके। टीम ने 218 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मुश्किफुर रहीम और लिट्टन दास ने टीम को संभाला।
बांग्लादेश के दोनों विकेटकीपर बैटर्स ने स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने कोई और विकेट नहीं गंवाया। रहीम 55 और लिट्टन 52 रन बनाकर नॉटआउट रहे। मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 316 रन बना लिए। 2 दिन का खेल बाकी है, हालांकि पाकिस्तान अब भी 132 रन से आगे है।