93083779
93083779

टोक्यो में गोल्ड जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। लगातार 2 ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले वे तीसरे भारतीय एथलीट बन गए हैं। गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता, जिनके साथ नीरज की गहरी दोस्ती है।

नीरज ने पेरिस में 89.45 मीटर का थ्रो फेंका। नदीम 92.97 भाला फेंककर गोल्ड अपने नाम किया। इस फाइनल मैच की तस्वीरों में नीरज जीत के बाद तिरंगा लहराते दिखाई दिए। एक फोटो में वे कमर पकड़े हुए थे। उनके पिता सतीष चोपड़ा ने भी मैच के बाद कहा कि उन्हें इंजरी थी। हो सकता है कि उन्हें इसकी वजह से दिक्कत आ रही हो।

बचपन में ज्यादा वजन की वजह से नीरज को बच्चे सरपंच कहकर चिढ़ाते थे, आज वो सरपंच ओलिंपिक गोल्ड के बाद सिल्वर जीता है।