l85120240304140612
l85120240304140612

नई दिल्ली-भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स चोटिल हो गए हैं। वे घुटने की चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर जैकब डफी को मौका दिया गया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को बताया कि सियर्स ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ट्रेनिंग सेशन में बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की थी। पिछले हफ्ते उनका स्कैन कराया गया था। इससे पता चला कि उनके घुटने के मेनिस्कस लिगामेंट में चोट है। डॉक्टर्स की सलाह के बाद उन्हें सीरीज से बाहर किया गया है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अनकैप्ड गेंदबाज जैकब डफी को चुना गया है।

इस सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला पुणे, तीसरा मैच मुंबई में खेला जाएगा।

जैकब 14 टी-20 और 6 वनडे खेल चुके हैं ओटागो के ऑलटाइम टॉप विकेट टेकर जैकब 14 टी-20 और 6 वनडे में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके नाम 299 फर्स्ट क्लास विकेट हैं।

कोच बोले- उम्मीद है कि वे जल्दी रिकवर करेंगे कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने सियर्स की चोट पर कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वे जल्दी चोट से रिकवर कर लेंगे। हम बेन के लिए निराश हैं। उनका टीम में रहना एक तेज गेंदबाजी विकल्प देता है।