V5kXLjcFa1SU7Lf8zilD
V5kXLjcFa1SU7Lf8zilD

नई दिल्ली-भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। 3 मैचों की सीरीज के लिए टॉम लैथम को कप्तान बनाया गया है। वे फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे।

मंगलवार रात को जारी टीम में मार्क चैपमैन को मौका दिया गया है, जबकि ईश सोढ़ी की दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए वापसी हुई है। वहीं, पूर्व कप्तान केन विलियमसन को चोटिल होने के बावजूद भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

  • गैरी स्टीड न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टॉफ को लीड करेंगे। ल्यूक रोंची बैटिंग, जैकब ओरम बॉलिंग और रंगना हेराथ स्पिन बॉलिंग कोच होंगे।
  • न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार, 11 फरवरी को भारतीय दौरे के लिए रवाना होगी। फिलहाल, टीम श्रीलंका दौरे पर है, जहां टीम को 0-2 की हार झेलनी पड़ी है।

केन विलियमसन चोटिल, पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान ग्रोइन स्ट्रेन इंजरी हो गई है। वे पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।

टीम के सिलेक्टर सैम वेल्स ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वे 3 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबलों के लिए उपलब्ध होंगे।

मार्क चैपमैन को पहली बार टेस्ट टीम में मौका बैटिंग ऑलराउंडर मार्क चैपमैन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्हें चोटिल विलियमसन की जगह चुना गया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चैपमैन का एवरेज 42.81 है, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। उन्होंने 44 मैचों में 2954 रन बनाए हैं।

चैपमैन ने पिछले समर सीजन में एसेस प्लंकेट शील्ड के तीन मैचों में 40 की औसत से 245 रन बनाए थे। इनमें फरवरी में डुनेडिन में ओटागो वोल्ट्स के खिलाफ बनाए गए 123 रन भी शामिल हैं।