indian team 2 1718204782
indian team 2 1718204782

टी-20 वर्ल्ड कप में आज से सुपर-8 स्टेज शुरू हो रहा है। 18 जून तक 40 मैच हो चुके हैं। इनमें अभी तक टॉप-10 रहे बैटर और बॉलर में एक भी भारतीय नहीं है। 16 प्लेयर्स ने 5 या उससे ज्यादा सिक्स लगाए हैं। इनमें भी कोई भारतीय नहीं है।

टीम इंडिया से सबसे ज्यादा 4 सिक्स रोहित शर्मा के हैं। पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी ने भी इतने ही सिक्स लगाए हैं। अब तक हुए 40 मैच में 12 बार 100 से कम स्कोर बना है। इन सबके बावजूद टीम इंडिया ने अपने सभी ग्रुप मैच जीते हैं। जानते हैं ग्रुप स्टेज का ट्रेंड क्या रहा…

अमेरिका में लो-स्कोरिंग मुकाबले, 3 रहे बेनतीजा
ग्रुप स्टेज के 16 मुकाबले अमेरिका के 3 शहरों में खेले गए। इनमें 9 मैच चेज करने वाली और 3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते। एक मैच टाई रहा, जबकि 3 मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे। एक भी बार 200 का स्कोर नहीं बना, लेकिन 12 बार टीमें 120 से कम रन ही बना सकीं। इनमें भी 2 बार स्कोर 100 से छोटा रहा। अमेरिका में लो-स्कोरिंग मुकाबले जरूर रहे, लेकिन ज्यादातर में कांटे की टक्कर देखने को मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here