1498723 gaddafistadium 1504674910
1498723 gaddafistadium 1504674910

नई दिल्ली, चैंपियंस ट्रॉफी में फ्लड लाइट्स पर विवाद में अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर भी उतर आए हैं। सलमान बट ने कहा कि गद्दाफी स्टेडियम की फ्लड लाइट में कोई समस्या नहीं है। लेटेस्ट LED लाइट्स लगाई गई हैं।

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र फील्डिंग के दौरान घायल हो गए थे। रचिन बाउंड्री पर थे और एक कैच लेते वक्त उनके माथे पर गेंद लगी। उन्होंने कहा था कि फ्लड लाइट्स की चमक की वजह से वो गेंद को नहीं देख पाए। उस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 78 रनों से जीता था।

40 साल के पूर्व ओपनर बट एक पाकिस्तान न्यूज चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। न्यूज एंकर ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं। बट बोले कि ओडिशा के कटक स्टेडियम में क्या हुआ, वो सबने देखा। क्या वह स्टेडियम खराब है, नहीं। इंडिया इंग्लैंड वनडे मैच के दौरान कटक के बाराबटी स्टेडियम में काफी देर तक फ्लड लाइट बंद हो गई थीं।

इसके बाद पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटर्स ने फ्लड लाइट को लेकर सवाल उठाए। अब पूर्व क्रिकेटर और कप्तान सलमान बट ने कहा है कि इसमें फ्लड लाइट्स की कोई गलती नहीं है।

7 फरवरी को री-ओपन हुआ गद्दाफी स्टेडियम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 7 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम को री-ओपन किया है। यहां PCB के चीफ ने रिकॉर्ड 117 दिन के समय पर रिनोवेशन पूरा होने का ऐलान किया। PCB ने कहा था- ‘स्टेडियम में अब बेहतर सुविधाएं, नई फ्लडलाइट्स, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स, अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता, इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड और शीर्ष स्तर के एलईडी टावर हैं।’