whatsapp image 2024 07 25 at 8.19.37 pm
whatsapp image 2024 07 25 at 8.19.37 pm

आज से पेरिस ओलिंपिक का अधिकृत आगाज होने जा रहा है। फ्रांस की राजधानी पेरिस 100 साल के लंबे इंतजार के बाद दुनिया के सबसे बड़े मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी करने का रहा है। यहां पिछली बार 1924 में ओलिंपिक गेम्स हुए थे।

शुक्रवार को 3 खेलों के मुकाबले होंगे। साथ ही दुनिया भर के निशानेबाज प्री-इवेंट ट्रेनिंग करेंगे। इस बार के ओलिंपिक गेम्स में 206 देशों के 10714 एथलीट हिस्सा लेंगे। भारत ने 117 खिलाड़ियों का दल उतारा है।

आज रग्बी सेवेन्स, हैंडबॉल और फुटबॉल के मैच होंगे
गेम्स में आज रग्बी सेवेन्स, हैंडबॉल और फुटबॉल के मुकाबले खेले जाएंगे। दिन की शुरुआत रग्बी के शुरुआती दौर के मुकाबलों के साथ होगी। फिर शाम में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। यहां विमेंस फुटबॉल के मैच भी खेले जाएंगे।

ग्रुप-ए में फ्रांस की टीम कोलंबिया का सामना करेगी, जबकि ग्रुप बी में USA का मैच जिम्बाब्वे से होगा। हैंडबॉल के प्रिलिमनरी राउंड में ग्रुप ए में नार्वे और स्वीडन के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यहां शूटर्स की प्री-इवेंट ट्रेनिंग भी होगी।