WhatsApp Image 2024 06 10 at 9.05.13 AM 800x500 1
WhatsApp Image 2024 06 10 at 9.05.13 AM 800x500 1

ओमन वर्ल्ड कप में सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुका है। टीम ग्रुप स्टेज में अपने शुरुआती तीनों मैच हारी। वहीं, स्कॉटलैंड जीत के साथ 5 पॉइंट्स लेकर टेबल टॉप पर पहुंच चुका है। स्कॉटलैंड की ओमान के खिलाफ जीत से इंग्लैंड के लिए सुपर-8 का स्पॉट खतरे में आ गया है।

वर्ल्ड कप के 20वें मुकाबले में ओमान का मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में खेला गया। रविवार रात ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड ने टारगेट 13.1 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया।

हर ग्रुप की टॉप-2 टीम ही अगले स्टेज यानी सुपर-8 में प्रवेश करेगी। स्कॉटलैंड पहले नंबर पर आ गया है। उसका आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। अगर यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है, तो उसकी जगह पक्की हो जाएगी। वहीं, अगर स्कॉटलैंड हारा भी तो उसके चांस इंग्लैंड पर निर्भर होंगे। स्कॉटलैंड पहले ही सुरक्षित रहने के लिए 13 ओवर में ओमान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर चुका है।

इंग्लैंड ने 2 मैच खेले हैं। एक ड्रॉ रहा और एक में हार मिली। इसी के साथ टीम के 1 पॉइंट है। अगले 2 मैच जीतने पर भी टीम के स्कॉटलैंड के बराबर 5 पॉइंट्स ही होंगे। ऑस्ट्रेलिया अगर स्कॉटलैंड को हरा दे, तो इंग्लैंड को दोनों मैच बड़े मार्जिन से जीतने होंगे।

इसके बाद एक छोर से प्रतीक टिके रहे और दूसरे छोर पर ओमान के विकेट गिरते चले गए। कप्तान अकीब इलियास 16 रन, जीशान मकसूद 3 रन, खालिद कैल 5 रन बनाकर आउट हो गए। 16वें ओवर में प्रतीक भी 54 रन बनाकर आउट हो गए।

अयान खान आए और टीम को मजबूती दी। उन्होंने नाबाद रहते 41 रन बनाए। शकील अहमद 3 रन बनाकर उनके साथ पिच पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here