vnnhumv jasprit bumrah bcci 625x300 07 February 24
vnnhumv jasprit bumrah bcci 625x300 07 February 24

नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने विकेट से मदद नहीं मिलने के बावजूद बांग्लादेश (IND vs BAN) की पहली पारी में 50 रन देकर 4 विकेट लिए. दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार बुमराह ने कहा, ‘मेरे पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था. क्योंकि जब मैं लेंथ पर गेंद कर रहा था तो उससे कोई फायदा नहीं हो रहा था. इसके अलावा गेंद रिवर्स भी नहीं हो रही थी.’ चेन्नई टेस्ट में दो दिन का खेल हो चुका है जहां तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला. दूसरे दिन कुल 17 विकेट गिरे. चेपॉक में यह एक दिन में गिरने वाला सर्वाधिक विकेट है.

बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रन पर ढेर करने में पेसर जसप्रीत बुमराह का अहम रोल रहा. चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश के 4 विकेट चटकाए. चेन्नई की चेपॉक के विकेट से बुमराह को मदद नहीं मिल रहा था, फिर भी उन्होंने एक के बाद एक विकेट लेने में सफलता पाई. दिन के खेल के बाद बुमराह ने बताया कि पिच से मदद नहीं मिलने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलते समय अपनाई रणनीति का सहारा लिया. जो आखिर में कारगर साबित हुई.