रावलपिंडी टेस्ट के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ। दोनों पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा। होम टीम पाकिस्तान के 6 पॉइंट्स, वहीं बांग्लादेश के 3 पॉइंट्स कम किए गए।
पेनल्टी के बाद बांग्लादेश छठे से 7वें नंबर पर पहुंच गया। टीम साउथ अफ्रीका से आगे थी, लेकिन अब उनसे पीछे हो गई। वहीं पाकिस्तान 8वें नंबर पर ही बरकरार है, हालांकि उन्हें ज्यादा पॉइंट्स का नुकसान हुआ। रावलपिंडी में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से टेस्ट हराया था।
पाकिस्तान पर 30% फाइन भी लगा
ICC ने बताया, ‘रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान टीम निर्धारित समय के अंदर 6 ओवर नहीं फेंक सकी थी, जिस कारण उनके 6 पॉइंट्स काटे गए। वहीं इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट हराने वाली बांग्लादेश ने समय पर 3 ओवर नहीं फेंके थे। जिस कारण उनके 3 पॉइंट्स काटे गए। पाकिस्तान पर मैच फीस का 30% फाइन भी लगाया गया, जबकि बांग्लादेश की 15% मैच फीस काटी गई।’