4n016ojg haris rauf 625x300 18 June 24
4n016ojg haris rauf 625x300 18 June 24

लेकिन रऊफ हाथ छुड़ाकर व्यक्ति से लड़ने पहुंच जाते हैं। यही नहीं, अपने ही फैंस को रऊफ इंडियन होने का आरोप भी लगाते हैं।

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम सुपर-8 में नहीं पहुंच पाई है, जिससे पाकिस्तानी फैंस निराश हैं और टीम की आलोचना कर रहे हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रह है कि रऊफ होटल के पास बीवी के साथ टहल रहे थे। उस दौरान कुछ फैंस ने उन पर कमेंट किया। जिसके बाद वह दौड़ कर फैंस को पकड़ने की कोशिश करते हैं।

हालांकि, उनकी पत्नी उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं, लेकिन रऊफ पत्नी से हाथ छुड़ा कर चप्पल फेंकते हुए फैंस के पास पहुंच जाते हैं। उनकी व्यक्ति से बहस होने लगती है। फैंस क्या कह रहा है, यह सुनाई नहीं दे रहा है, लेकिन हारिस रऊफ यह कहते दिख रहे हैं कि तू अपने बाप को गाली देता है… तू अपने बाप को गाली देता है…रऊफ यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि इंडियन होगा ये…वहीं वह व्यक्ति कहता है कि पाकिस्तानी हूं।

पाकिस्तान को भारत और अमेरिका से मिली थी हार
पाकिस्तान ने ग्रुप लीग के 4 मैचों में से केवल 2 मैच में ही जीत पाई थी। उसे भारत के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलने वाली अमेरिकी टीम से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तानी टीम आयरलैंड और कनाडा से अपने मैच बमुश्किल जीत पाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here