pakistan cricket team 3 getty 1671525324
pakistan cricket team 3 getty 1671525324

नई दिल्ली-पाकिस्‍तान ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 152 रन से हरा दिया है। पाकिस्तान की टीम 1,338 दिन बाद घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीत सकी है। साथ ही यह 449 दिन बाद इस फॉर्मेट में पाकिस्तान को जीत नसीब हुई है।

इसके साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 बराबर हो गई है। इससे पहले मुल्तान में ही खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली थी।

दो स्पिनर ने मिलकर लिए इंग्लैंड के सभी 20 विकेट इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सभी 20 विकेट पाकिस्तान के दो स्पिनर नोमान अली और साजिद खान ने मिलकर लिए। इंग्लैंड की दूसरी पारी में नोमान ने 8 और साजिद ने 2 विकेट लिए। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी में साजिद ने 7 और नोमान ने 3 विकेट लिए थे। 1972 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है जब दो गेंदबाजों ने मिलकर विपक्षी टीम के सभी 20 विकेट निकाले हैं।

297 रन का टारगेट चेज रहा था इंग्लैंड पाकिस्तान ने इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 366 रन बनाए थे। बाबर आजम की जगह टीम में आए कामरान गुलाम ने 118 रन की पारी खेली थी। यह कामरान का पहला ही टेस्ट मैच था। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 291 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 221 रन बनाए और अंग्रेजों के सामने जीत के लिए 297 रन का टारगेट रखा था।

चौथे दिन इंग्लैंड ने 36/2 पर आगे खेलते हुए जल्दी-जल्दी अपने विकेट खो दिए। कप्तान बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश की। पहले उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ पांचवें विकेट लिए के 24 गेंदों पर 23 रन की साझेदारी की। उसके बाद सातवें विकेट लिए ब्रायडन कार्स के साथ 32 गेंदों पर 37 रन की साझेदारी की। स्टोक्स ने 36 गेंदों का सामना कर 37 रन बनाए।

पाकिस्तान पहला मैच पारी और 47 रन से हारा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई टीम 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी मैच हार गई। यह रिकॉर्ड बना पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में।इस टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की पारी शुरू हुई। हैरी ब्रुक के तिहरे और जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 823 रन बनाए। पाकिस्तान पर इंग्लैंड ने 267 रन की बढ़त ले ली।