पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि टीम के सभी खिलाड़ी टीमवर्क करने में असफल रहे और यही टी-20 वर्ल्ड कप में उनके फ्लॉप शो का कारण है।
सुपर-8 में पहुंचने से पहले ही बाहर हो चुके पाकिस्तान को 16 जून, रविवार को फ्लोरिडा में आयरलैंड के खिलाफ सांत्वना जीत मिली। हालांकि, उन्हें जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर खास नहीं रही।
जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने कहा कि पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन किसी एक व्यक्ति की वजह से नहीं आया है। मैं हर किसी की जगह नहीं खेल सकता, हम चीजों को ठीक से एग्जीक्यूट नहीं कर सके।
कप्तानी पर फैसला PCB का- बाबर
बाबर बोले, जहां तक कप्तानी की बात है तो, पहले मैंने अपने मन से कप्तानी छोड़ी थी। मैंने खुद घोषणा की थी। वापस जब कप्तानी दी है वो PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) का फैसला है। अब हम जाएंगे, बैठकर चर्चा करेंगे और यह फैसला बाद में लेंगे। हालांकि, मुझे कप्तानी जब छोड़नी होगी तो ऐसे ही खुले आम बताऊंगा। जो होगा, सामने होगा। फिलहाल इसके बारे में मैंने कुछ नहीं सोचा है। जो फैसला है वो PCB करेगी।