नई दिल्ली-पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अभी उथल-पुथल का दौर चल रहा है। अब बोर्ड ने अंपायर अलीम डार को अपनी सिलेक्शन कमेटी में शामिल किया है। शुक्रवार को मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद PCB ने अपनी सिलेक्शन कमिटी को फिर से पुनर्गठित किया है।
इसमें अंपायर अलीम डार, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अकीब जावेद, अजहर अली और टीम एनालिस्ट हसन चीमा को शामिल किया गया है। पूर्व खिलाड़ी असद शफीक पहले से ही पैनल में शामिल हैं। अब इन सभी के पास सिलेक्शन पैनल में वोटिंग अधिकार होगा। पिछले महीने अलीम डार ने ऐलान किया था कि मौजूदा सीजन में वह आखिरी बार अंपायरिंग करते नजर आएंगे। PCB ने पहली बार अपनी चयन समिति में किसी अंपायर को जगह दी है।
अंपायर अलीम डार का करियर हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले अंपायर अलीम डार ने 2000 से 2023 के बीच अपने करियर में 145 टेस्ट, 231 वनडे और 72 टी-20 इंटरनशनल मैचों में अंपायरिंग की। डार ने पिछले महीने बताया था कि पाकिस्तान के घरेलू सत्र के बाद 2025 में संन्यास लेंगे।