mohammad rizwan large 1238 150
mohammad rizwan large 1238 150

नई दिल्ली, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को 15 मेंबर्स स्क्वॉड का ऐलान किया। यही टीम साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज भी खेलेगी। यह सीरीज 8 फरवरी से शुरू होगी।

टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान करेंगे। फखर जमान और फहीम अशरफ की टीम में वापसी हुई है। फखर जमान नवंबर 2023 में आखिरी बार वनडे खेले थे। वहीं, फहीम ने अंतिम बार 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था।

चोटिल सईम अयूब को टीम में जगह नहीं मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी। पाकिस्तान टीम ग्रुप-ए में है। इसी ग्रुप में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं।

अयूब के टखने में फ्रैक्चर पाकिस्तान टीम में खुशदिल शाह और सऊद शकील को भी शामिल किया गया है। वहीं, सईम अयूब टखने में फ्रैक्चर के कारण उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। सईम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में चोट लग गई थी। PCB ने सईम के फिट होने का इंतजार किया और उन्हें टीम में लेने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वह समय से फिट नहीं हो सके। उन्हें कम से कम फिट होने में चार हफ्ते लग सकते हैं।