2024 12image 11 08 352184139jason gillespie steps
2024 12image 11 08 352184139jason gillespie steps

नई दिल्ली, पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को टेस्ट टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया है। इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को दी।

गिलेस्पी PCB के कुछ फैसलों से खुश नहीं थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले बोर्ड को इस बात की जानकारी दी। गिलेस्पी को इस साल अप्रैल में पाकिस्तान की टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

पाकिस्तान की टीम 26 दिसंबर से सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेलेगी, जबकि दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

गैरी कर्स्टन ने छह महीने में कोचिंग छोड़ी हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने कप्तानों और मुख्य कोचों से चयन करने का अधिकार छीन लिया था। यही कारण था कि अक्टूबर में गैरी कर्स्टन ने छह महीने बाद ही पद छोड़ दिया था।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद मिकी आर्थर ने इस्तीफा दिया ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद PCB ने अपने सपोर्ट स्टाफ में कई बदलाव किए थे। टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ नहीं कर सकी थी।

मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने वर्ल्ड कप के बाद अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। आर्थर को अप्रैल 2023 में पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था। ब्रैडबर्न को पिछले साल की शुरुआत में टीम का मुख्य कोच घोषित किया गया था।