images 1 1
images 1 1

इस मैच के साथ पाकिस्तान इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं अमेरिका ने इस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में कनाडा को 7 विकेट से हराया था।

पाकिस्तान ने पिछले 2 टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्म किया है। 2021 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंचा था। वहीं 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान फाइनल भी खेला। उसे फाइनल में इंग्लैंड ने हराया था।

USA और पाकिस्तान का मैच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। ये वहीं मैदान है जहां अमेरिका ने अपना पहला मैच खेला था। इस मैदान में अमेरिका और कनाडा ने मिलकर 391 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द उनकी बैटिंग है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्हें 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज में बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन हार की वजह बनी थी। अब देखना होगा कि क्या अमेरिका, पाकिस्तान को हराकर इस वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर कर पाएगी।

वहीं दूसरी ओर अमेरिका इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही के मुकाबले देखे जाए तो वर्ल्ड कप में कनाडा को हराने अलावा, वर्ल्ड कप के पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में अमेरिका ने 2-1 से बांग्लादेश को हराकर सबको चौंका दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here